काछोला 1 सितंबर – स्मार्ट हलचल|काछोला तहसील क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायतों के किसानों ने बारिश होने के बावजूद किसानों ने काछोला तहसीलदार शैतान सिंह मीणा को मुख्यमंत्री एवम कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।जीएसएस अध्यक्ष सहित किसानों ने बताया कि सरकार ने आदेश जारी कर खरीफ़ 2024 फसलों मे ओलावृष्टि से 33 फ़ीसदी से अधिक फसल खराबा होने के कारण काछोला तहसील क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायतों के 50 राजस्व गावों को अभावग्रस्त घोषित किया गया था और अभावग्रस्त से प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ नियम के अनुसार कृषि अनुदान वितरण किया जाना था,लेकिन सरकार ने अनुदान राशि के भुगतान मे उदासीनता बरती जिसके फलस्वरूप किसानों को आर्थिक नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ा। गत वर्ष 2024 मे हुई खराब फसलों का मुवावजा किसानों के खाते में सरकार के द्वारा नही करने से आक्रोशित किसानों ने भुगतान करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। तहसील क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नाम तहसीलदार शैतान सिंह मीणा को ज्ञापन सौंप कर कृषि अनुदान राशि के भुगतान करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान सरथला जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर, हरीश चौधरी, उदय लाल धाकड़, दुर्गा लाल बैरवा, लादु धाकड़, सुरेश पारीक, कालू लाल गुर्जर, नरेंद्र सिंह, सांवरिया गुर्जर, जीतू कंजर,अरविंद सिंह सहित काछोला तहसील क्षेत्र के आठो ग्राम पंचायतों के किसानों ने भारी बारिश मे नारेबाजी एवम प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।


