प्रत्येक विद्यालय में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था प्रधान एवं विद्यालय टीम संपूर्ण सहयोग करें
स्मार्ट हलचल|सुनेल|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा सुनेल ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा रचित ” हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के तहत आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनेल से कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संवाद किया सभी विद्यालय संस्था प्रधानों एवं विद्यालय टीमों को संवाद कर निर्देशित किया गया कि सरकार के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया।उप शाखा अध्यक्ष हेमराज पांचाल ने बताया कि इस अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष में 5 लाख विद्यालयो में 1सितंबर 2025 को शिक्षक – शिक्षार्थी प्रार्थना सभा में निम्न बिंदुओं पर एक साथ शपथ लेंगे ।हमारा विद्यालय स्वच्छ, अनुशासित,हरित तथा प्रेरणास्पद हो।,विद्यालय के संपदा – संसाधन को राष्ट्रधन माने।, समरसता भाईचारे का वातावरण हो।, शिक्षा चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन हो।,विद्यालय संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ हो।,उप शाखा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के एवज में ब्लॉक के सभी विद्यालयों में पोस्टर व बैनर वितरित किए साथ ही सभी शिक्षक बंधुओं से निवेदन किया कि शत प्रतिशत उपस्थित रहकर शिक्षक शिक्षार्थी एक साथ शपथ ले।इस अवसर पर उप शाखा अध्यक्ष हेमराज पांचाल, कोषाध्यक्ष अंकित सोनी,जिलासभा अध्यक्ष ब्रह्मानंद श्रृंगी , जिला सह मंत्री तुफान सिंह नागर, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश गुप्ता , जिलसमिति सदस्य श्रवण कुमार तिवारी व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे ।