Homeराजस्थानजयपुरRPSC सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा, कहा- पारदर्शिता और ईमानदारी सर्वोपरि

RPSC सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा, कहा- पारदर्शिता और ईमानदारी सर्वोपरि

RPSC member Manju Sharma resigned, said- transparency and honesty are paramount


*उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई प्रकरण लंबित नहीं
*मंजू शर्मा का स्वेच्छा से पद छोड़ना

(हरिप्रसाद शर्मा )

जयपुर/स्मार्ट हलचल|राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एक बार फिर सुर्खियों में है। आयोग की सदस्य मंजू शर्मा ने अपने पद से त्यागपत्र देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने राज्यपाल को भेजे गए इस्तीफे में लिखा कि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई प्रकरण लंबित नहीं है, न ही वह किसी जांच का सामना कर रही हैं। इसके बावजूद उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया ताकि उनकी पहचान हमेशा ईमानदारी और पारदर्शिता से जुड़ी रहे।


मंजू शर्मा ने त्यागपत्र में साफ तौर पर कहा कि मेरे खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है। मैं किसी जांच के दायरे में नहीं हूं। लेकिन सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और शुचिता सर्वोपरि है। इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा देना उचित समझा।


दरअसल, पिछले कुछ समय से RPSC लगातार विवादों में रहा है। आयोग के दो सदस्य गड़बड़ी और अनियमितताओं के मामलों में जेल तक जा चुके हैं। इन घटनाओं ने आयोग की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। प्रतियोगी परीक्षाओं की निष्पक्षता से लेकर नियुक्ति प्रक्रिया तक पर लगातार सवाल उठे हैं। ऐसे समय में मंजू शर्मा का स्वेच्छा से पद छोड़ना एक नैतिक और सकारात्मक संदेश माना जा रहा है।

राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इस इस्तीफे की व्यापक चर्चा हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि मंजू शर्मा ने यह दिखाया है कि संवैधानिक संस्थाओं में काम करने वाले लोगों के लिए न केवल ईमानदार होना जरूरी है, बल्कि यह भी जरूरी है कि उनकी ईमानदारी पर कोई संदेह न हो। उनका कदम आयोग की छवि सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES