दुल्हन की तरह सजा कस्बा,मंदिरों का किया विशेष श्रृंगार
काछोला 2 सितंबर -जलझूलनी महोत्सव को लेकर कस्बे में बीते पांच दिनों से बाई पास से लेकर,डिवाईडर मार्ग,बस स्टैंड,सदर बाजार,पुराना बाजार,लक्ष्मीनाथ मंदिर मार्ग,पुराना थाना,पनघट कुई मार्ग,रामबड तक जलझूलनी महोत्सव को भव्य बनाने के लिए बालाजी इवेंट्स के कुलदीप सिंह सोलंकी,पायल टेंट के दीपक सोनी ने सजावटी कपड़े,पर्दे लगा वातावरण को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए कृत्रिम फूल मालाएं,फूलों की पंखुड़ियां,,एलईडी स्ट्रिप लाइट्स सजावटी लाइट्स आदि डिजाइन क्लासिक लुक में नजर आ रही है।वही ताजा व कृत्रिम फूलों की मालाएं ताजगी भरा और सुंदर माहौल बना रही हैं।वही पूरे मार्ग में धार्मिक प्रतीक कमल,दीये, ओम,या स्वास्तिक जैसे शुभ प्रतीकों का उपयोग भी श्रद्धालुओं को लुभा रही है। विशाल शोभायात्रा को मूर्त रूप देने के लिए वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,राजेन्द्र सिंह सोलंकी,कैलाश धाकड़,लादू धाकड़,पप्पू धाकड़,अशोक सोनी,पंडित पुरुषोत्तम पाराशर,मोहित गगरानी,श्री चारभुजा संस्थान एवम समस्त ग्रामवासी आदि तैयारियों में जुटे हुए है।
विशाल शोभायात्रा बुधवार को-सार्वजनिक धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कस्बे में जलझूलनी महोत्सव को लेकर विशाल शोभायात्रा में भगवान चारभुजा नाथ के बेवाण के साथ अन्य मंदिरों के भगवान बेवाण में बिराजकर नगर भ्रमण कर शाम को प्रताप सागर तालाब में जल भ्रमण करेंगे साथ ही भजन गायक कलाकार रघुनाथ गुर्जर,माया गुर्जर,पूरण गुर्जर,तिलकेश सुथार,युवराज वैष्णव,धर्मेंद्र मीणा,धर्मेंद्र गावड़ी सहित आदि कलाकार अपनी भजन गायन से अपनी कला प्रदर्शन करेंगे वही शोभायात्रा में सांवरिया सेठ का भव्य दरबार विशेष आकर्षण के केंद्र के साथ,हनुमान जी की झांकी सहित पवन छैला झांकी ग्रुप के माध्यम से शोभायात्रा में आकर्षन का केंद्र बनाने में जुटे हुए है।