भरत देवड़वाल
महज़ 24 घंटे में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुं आरोपीयों को किया गिरफ्तार
सांगानेर/। थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोनेर रिक्शा गांव नरसिंहपुरा स्थित शिव मंदिर में बीते दिन हुईं मंदिर में हुई चोरी की वारदात का 24 घंटे के भीतर मंदिर चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी किए गए सम्पूर्ण माल को बरामद कर लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चोरी का खुलासा
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन व सांगानेर पुलिस सहायक उपायुक्त विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि 30 अगस्त को ग्राम नरसिंहपुरा रिक्शा में शिव मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया गया है। पुलिस ने CCTV फुटेज और मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विशेष गठित टीम थाना रामनगरियां की रहीं अहम् भूमिका
चन्द्रभान सिंह पु० नि० थानाधिकारी पुलिस थाना रामनगरिया, जयपुर (पूर्व), छुटटन लाल ए.एस.आई, मुनेश कानि0 4896 लोकेन्द्र पाल सिंह कानि0 7617,राहुल कानि0 9987,
मन्दिर से चांदी के छत्र व चांदी की जलेहरी चोरी करने, गलाने वाले व खरीदने वाले 04 मुलजिमों को किया गिरफ्तार, थाना टीम ने महज़ 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है,
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सुमित अग्रवाल, शंकरपुरी, दादासों और मनोज सोगानी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए छत्र और जलेहरी को पिघलाकर बनाई गई सिल्ड और पिघलाने में प्रयोग किए गए आर्टिकल्स बरामद किए गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
थानाधिकारी रामनगरिया चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की किए गए सामान व गई मोटर साइकिल भी जप्त की है।
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले लोग हैं आदतन अपराधी सुमित अग्रवाल पुत्र विरेंद्र अग्रवाल (गोयल) ए27 स्वरुप विहार जगतपुरा निवासी व शंकरपुरी गोस्वामी पुत्र गिरधारी गोस्वामी निवासी सुंदारियां दातारामगढ़ दोनों आदतन अपराधी है, उक्त मामले में आरोपी व सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही जारी सुमित अग्रवाल (गोयल) पुत्र स्व. विरेन्द्र अग्रवाल (गोयल) जाति महाजन उम्र 45 साल निवासी ए-27 स्वरूप विहार रामनगरिया रोड़ जगतपुरा जयपुर हाल किरायेदार फेट नम्बर एफ-107 रूद्राक्ष अपार्टमेन्ट जगतपुरा जयपुर,शंकरपुरी पुत्र गिरधारीपुरी जाति गोस्वामी उम्र 45 साल निवासी सुन्दारिया पुलिस थाना दातारामगढ़ जिला सीकर, व दादासों पुत्र बाबा कालोन जाति मराठा उम्र 34 साल निवासी जम्भूलानी पुलिस थाना मखूवड तहसील मान जिला सातारा महाराष्ट्र हाल किरायेदार मकान नम्बर 1756 जाट के कुएं का रास्ता पहला चौराहा चांदपोल बाजार जयपुर,
मनोज सोगानी पुत्र स्वं राजमल सोगानी जाति जैन उम्र साल निवासी मकान नम्बर महावी नगर द्वितीय महरानी फार्म दुर्गापुरा जयपुर पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर, को गिरफ्तार किया व चोरी किए गए सामान को बरमाद कर आगे की कार्यवाही जारी है ,