बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल स्वयं अब तक 70 बार रक्तदान कर चुके हैं
बूंदी- स्मार्ट हलचल|बूंदी राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में झुन्झुनूं जिले के सूरजगढ़ शहर में आयोजित हुए गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में समाजसेवी रक्तवीर राजेश खोईवाल को गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया गया है।
झुंझुनू के सूरजगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह की शुरुवात स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बजरंग लाल गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई,
उसके उपरांत योग और देश भक्ति के गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई,
सम्मान समारोह में अध्यक्ष गांधीवादी नेता सवाई सिंह व मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष अर्चना शर्मा और विशिष्ट अतिथि वर्तमान अंकुर प्रकाशन के संपादक निर्मेश त्यागी, आदर्श समाज समिति इंडिया दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष चंद्रमणि मणिका, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुमन चौधरी, राष्ट्रीय जाट महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र क्यामसरिया, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी, साहित्यिक संपादक सुनीता सोनू और सीकर के सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर लाल मोरदिया आदि मंचासीन अतिथियों ने मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज सेवी रक्तवीर राजेश खोईवाल को रक्तदान और सामाजिक सेवा कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया,
रजिस्टर्ड संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी के बताये अनुसार स्वतंत्रता संग्राम के महानायक महात्मा गाँधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू के समकालीन रहे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बजरंग लाल गाँधी की पुण्य स्मृति में संस्थान द्वारा हर वर्ष गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कर गाँधी सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2025 के ऐतिहासिक सम्मान समारोह में भारतवर्ष में शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, योग, खेल, पत्रकारिता, रक्तदान, पर्यावरण, स्वच्छता, संगीत, कला एवं संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भारत के अलग-अलग राज्यो से चयनित कर राष्ट्रीय पुरस्कार गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। संपूर्ण भारत से एक हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन चयन समिति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड का मान बनाए रखने के लिए सिर्फ 132 लोगों को चयनित किया गया, जो वाकई में धरातल पर सामाजिक सेवा कार्य कर आदर्श समाज की स्थापना करने के लिए समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में हमने देखा कि बूंदी जिले के रक्तविर राजेश खोईवाल स्वयं अब तक 70 बार रक्तदान कर चुके हैं और उनके द्वारा नियमित रूप से रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने और गरीब मरीजों और जरूरतमंदो की मदद को हमेशा तत्पर रहकर सेवा कार्य कर गरीब तबके की जा रही सेवा को देखते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह बहुत ही सुंदर और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया गया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने देश के विभिन्न प्रांतो से पधारे हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया