राजेन्द्र खटीक
शाहपुरा-स्मार्ट हलचल|हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी शाहपुरा से कोटडी श्याम के 16 पैदल यात्रा रवाना हुई।आस्था का धाम कोटडी श्याम को भक्तगण ठाकुर बाबा की बगीची क्लिंजरी गेट से हर वर्ष पैदल यात्रा के लिए रवाना होए है आज भी ठाकुर बाबा की बगीची से चेयरमैन साहब रघुनंदन सोनी के सानिध्य में कोटडी श्याम के अगरबत्ति व दिप प्रवज्वलित कर माला पहनाकर कर यात्रा को रवाना किया।यह 16 वी पैदल यात्रा क्लिंजरी गेट ठाकुर बाबा की बगीची से होते हुए उदयभान गेट व श्री राम मंदिर होते हुए रवाना हुई।इस 16 वी पैदल यात्रा में भक्त गण भगवान के भजनों पर नाचते गाते हुए व डीजे का आनन्द लेते हुए यात्रा शुरू की।पैदल यात्रियों के लिए बोरडा माताजी के भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया।इस 16 वी पैदल यात्रा में राजेन्द्र जांगिड़,धनराज खटीक, राजेन्द्र खटीक, चित्रांस शर्मा,सुरज जांगिड़, नारायण तेली,युवराज सिंह, राहुल पारीक,चेतन वैष्णव,कंचन खटीक आदि भक्तगण उपस्थित रहे।