बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के रामपुर बाईपास रोड़ पर बुधवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने सड़क किनारे मृतक को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान टिकली का बास निवासी नत्थुराम यादव के रूप में हुई। नत्थुराम यादव अपने मकान से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में रहता था। परिजनों ने शाम को घर न लौटने पर सोचा कि वह खेत में होगा, इसलिए तुरंत तलाश नहीं की। सुबह परिजनों को सूचना मिली कि नत्थुराम यादव रामपुर क्षेत्र में सड़क किनारे मृत पड़े हैं। ग्रामीणों की मदद से रोटी बैंक की निःशुल्क एम्बुलेंस ने शव को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल नत्थुराम यादव की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। मामले की हर पहलू से जांच जारी हैं।