बानसूर । स्मार्ट हलचल|कृषि विज्ञान केंद्र गुंता में मशरूम उत्पादन का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 8 से 12 सितंबर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों और युवाओं को मशरूम उत्पादन की आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना है।प्रशिक्षण में विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार मशरूम उत्पादन की विस्तृत जानकारी देंगे। प्रतिभागियों को बीज चयन से लेकर विपणन तक की पूरी प्रक्रिया सिखाई जाएगी। साथ ही रोग नियंत्रण और रखरखाव की जानकारी भी दी जाएगी। केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि मशरूम उत्पादन कम लागत में अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह व्यावहारिक आधारित होगा। प्रतिभागियों को प्रयोगात्मक रूप से उत्पादन की विधियां सिखाई जाएंगी।