शशिकांत शर्मा
वैर |स्मार्ट हलचल|बुधवार को वैर में जलझूलनी परिवर्तनी एकादशी के अवसर पर दाऊजी महाराज एवं दामोदर जी महाराज जी मंदिर से ठाकुर जी का डोला निकाला गया। फूलों से सजी पालकी में ठाकुर जी का श्रृंगार कर नई पोशाक पहनाकर विराजमान किया गया। दोपहर में सामूहिक महा आरती के बाद शोभायात्रा शुरू ही बैंड बाजा और देव प्रतिरूपों से सजे। श्रद्धालु ठाकुर जी के डोले को कंधे पर लेकर बाजारों से होकर निकले , बैंड बाजा के साथ भजनों पर श्रद्धालु नाचते गाते और जयकारा लगाते रहे गंगाजल से स्नान के बाद नई पोषाक पहनाई गई।इसके बाद सामूहिक आरती हुई इसमें सभी भक्तों ने भाग लिया। पुनः डोला मंदिरों पर प्रस्थान किया मंदिरों पर जाकर सभी को प्रसादी वितरित की गई।


