करेड़ा।स्मार्ट हलचल| प्रशासन अपनी कार्यशैली पर कितना सजग है इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब ग्रामीणों की सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे और तालाब के गल्ला लग गया।
जानकारी के अनुसार उप खंड क्षेत्र के सेणूदा ग्राम पंचायत के बलिया खेडा गांव में इस बार अच्छी बारिश के चलते तालाब में पानी की जबर्दस्त आवक हो रही है तालाब की पाल भी खस्ताहाल में होने से ग्रामीणों में डर है कि कहीं तालाब फूट न जाए इसको लेकर ग्रामीणों ने तीन दिन पहले ही प्रशासन को सूचना दे दी मगर किसी ने भी जाकर तालाब के हालात देखे और गुरूवार सुबह तालाब में गल्ला लगने के साथ ही पाल का कुछ हिस्सा ढह गया।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर तालाब फूटता है तो सैकड़ों किसानों के खेतों की फसलें बर्बाद हो जायेगी