बूंदी- स्मार्ट हलचल|करजुना मांगली नदी दो दिन से ऊफान पर चल रही है । जिसके कारण पुलिया पर तीन फिट पानी चल रहा है जिससे बून्दी आने जाने का 30,40 गांवों का सम्पर्क कटा हुआ है। प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जान जोखिम में डालकर पुलिया पार ना करें। लगातार बारिश से पानी की आवक बराबर बनी हुई है लेकिन,प्रशासन ने सतर्कता बरतने को कहा है।
आम आदमी किसी भी पानी वाली जगह पर न जावे ओर जावे तो पानी से दूर रहें।