भीलवाड़ा की दयनीय हालात का जिम्मेदार कौन ? अधिकारी, महापौर, सांसद या विधायक
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। भीलवाड़ा नगर परिषद से नगर निगम बन गई है, लेकिन हालात नगर पालिका से भी गए गुजरे हैं।
रोड पर जानलेवा गड्ढे है जानलेवा क्या जान ले चुके हैं। अंडर ब्रिज में पानी भरा है। प्रोसेस हाउस प्रदूषण बिगाड़ रहे हैं।
अतिक्रमण की भरमार है। अवैध निर्माण के साथ ही कॉप्लेक्स में नियमों की अनदेखी हो रही है। सिवरेज समस्या, भ्रष्टाचार चरम पर है, चरम क्या उससे भी आगे अनंत हो गया है।
क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है गुंडागर्दी, सांप्रदायिकता, चाकू बाजी, मारपीट, छीना झपटी, महिलाओं के अपराध पर लगाम नहीं है। भीलवाड़ा से प्रेमजी कोठारी ने वीडियो और अपनी आवाज में समस्या पोस्ट की है।
जानिए नागरिक की जुबानी……..
ग्रामीण हाट के बाहर लव गार्डन रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। यहां तक की हॉट बाजार के मेन गेट पर भी गड्ढा हो रहा है, उन गढ़ों में दो व्यक्तियों की गिरने से जान चली गई, इस संबंध में प्रशासन को भी सूचित किया गया था उसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही अभी तक उन गढ़ों को भरा नहीं गया है। सभी अंडर ब्रिज के नीचे पानी भर जाने से समस्या हो जाती है।