इंजीनियर रवि मीणा
बारां:स्मार्ट हलचल|बारां जिले मीणा समाज मंदिर समिति जयकिशन जी मीणा थामली को मीणा समाज मंदिर निर्माण संचालन समिति बारां के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया ! अध्यक्ष मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की मुझे समाज के वरिष्ठतम लोगों ने बडी जिम्मेदारी दी हैं, मे अपना तुम्हें पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा एवं हमेशा समाज के हित मे कार्य करुगा! इस मौके पर मीणा समाज के लोगों ने मीणा को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया!