बल्लभपुरा में देखने को मिली हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल
इंजीनियर रवि मीणा
गढ़ेपान: स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के बल्लभपुरा गांव में ईद मीलाद उन-नबी के अवसर पर हिन्दू समाज ने एकता की मिसाल पेश करी, इंजीनियर रवि मीणा के नेतृत्व में हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों का माला एवं सापा पहनकर स्वागत किया ! एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दी, एवं पुलिस प्रशासन का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया! इस मौके पर राजाराम मीणा मोबिन पठान सलीम भाई महेंद्र मीणा चांद भाई लक्की मीणा रसीद भाई नना पठान असलम अकिल शकील माजिद नंदलाल गौड़ छोटू लाल वैष्णव मांगीलाल मीणा चेतन मीणा हेमंत मीणा निशु निकू आदि ग्रामीण साथ रहे!!