करेड़ा।स्मार्ट हलचल| थाना क्षेत्र के बागोलिया गांव में नदी में डूबने से मासूम बालक की मौत हो गई।
थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि बागोलिया निवासी देवराज पिता भगवान लाल कुमावत अपने पिता के साथ खेत से घर जा रहा था बीच रास्ते में पैर फिसल जाने से मासूम देवराज नदी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम के पानी में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस व बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच कर मासूम के शव को नदी से बाहर निकाला और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं मासूम की मौत से घर में चित्कार फूट पडी तो वहीं गांव में मातम छा गया