स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा
महुआ।स्मार्ट हलचल/ शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर दा बोहराज ग्लोबल स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय ने अपने समर्पित शिक्षकों के प्रति श्रद्धा और आभार व्यक्त करते हुए एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की।
इस समारोह की विशेष बात यह रही कि न केवल वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों को सम्मानित किया गया, बल्कि वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी ससम्मान आमंत्रित कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रभु दयाल, रघुवीर (अंग्रेज़ी व्याख्याता), अरविंद पालीवाल, राजेन्द्र मिश्रा, अशोक जैन तथा भगवत प्रसाद वशिष्ठ जैसे शिक्षकों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
विद्यालय प्रबंधन ने इन शिक्षकों के गंगाजल से चरण धोकर , तिलक व माला अर्पित कर जिस तरह सम्मान किया, वह दृश्य अत्यंत भावुक कर देने वाला था। इस अवसर ने गुरु-शिष्य परंपरा की भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित भावना को जीवंत कर दिया।
अपने उद्बोधन में वरिष्ठ शिक्षकों ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि दा बौहरा ग्लोबल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, वह सराहनीय है। न केवल महुआ क्षेत्र में, बल्कि पूरे जिले में यह विद्यालय अपनी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, सांस्कृतिक व सह-पाठयक्रम गतिविधियों, और नवाचार युक्त शिक्षण शैली के लिए जाना जा रहा है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि “विद्यालय की ख्याति अब दिल्ली तक गूंजने लगी है।” दिल्ली तक के कई इनामी विद्यालयों में विद्यालय की शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों की चर्चा की जा रही है!
विद्यालय द्वारा जिस प्रकार प्रतिवर्ष इन गुरु जनों को गुरु पूर्णिमा तथा शिक्षा दिवस के अवसर पर याद किया जाता है यहां बहुत ही भावपूर्ण दिल के करीब रहने वाली कार्यक्रम है! इन शिक्षकों का मानना है कि विद्यालय का इस प्रकार प्रतिवर्ष होने याद किया जाना उन्हें बहुत ही सराहनीय कार्य लगता है। जीवन के इस मुकाम पर भी वह अपने आप को काफी मूल्यवान महसूस करते हैं! इसके साथ ही श्री अशोक जैन जी ने यह भी कहा कि विद्यालय द्वारा की जाने वाली शैक्षिक तथा शैक्षिक गतिविधियों की सराहना संपूर्ण क्षेत्र ही नहीं किंतु जिला दौसा के साथ-साथ दिल्ली के विद्यालयों तक में हो रही है।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री विनय बोहरा, सह-निदेशक श्री विकास बोहरा, प्रधानाचार्य श्री ओ. पी. नागर, श्री राजेश, श्री पुनीत जी, एवं कोऑर्डिनेटर श्वेता जी सहित समस्त स्टाफ –जानवी , श्रद्धा, अंजलि, शिवानी, आशी, कविता, सुरेंद्र, मंकित्, विनोद भूपेन्द्र अंशुल सुरेंद्र सुंदर आदि। कि गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए समाज निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया और उनके योगदान को नमन किया।
इस भव्य आयोजन ने न केवल विद्यालय की उच्च परंपराओं को दर्शाया, बल्कि यह स्पष्ट संकेत दिया कि दा बौहरा ग्लोबल स्कूल केवल शिक्षा प्रदान नहीं करता, बल्कि संस्कार, सम्मान और संस्कृति को भी साथ लेकर चलता है।