गांगलास ग्रिड में पानी घुसा – कई गांवों की बिजली बाधित
स्मार्ट हलचल|रायला क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मानसी नदी उफान पर आ गई। तेज बहाव के कारण आसींद क्षेत्र के जोधड़ास गांव ईरांस से संपर्क विहीन हो गया। वहीं रायला–कालियास मार्ग पर मोतिबोर खेड़ा स्थित पुलिया पर पानी आने से करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा। जिसके बाद खारडा बाहला भी उफान पर होने से रायला कालियास रास्ते बंद हो गया ।
नदी के तेज उफान को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 28 साल बाद नदी इतनी प्रचंड बहाव में आई है। इसी बीच, खारडा बाहला भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे रायला–कालियास मार्ग का संपर्क टूट गया।
सरेरी बांध अब भी लबालब होने का इंतजार कर रहा है। 23 फीट की क्षमता वाले बांध में फिलहाल केवल 14.5 फीट पानी ही भरा है।
तेज बारिश और नदी के उफान से गांगलास ग्रिड परिसर में पानी भर गया, जिससे ईरांस, गांगलास, कालियास सहित कई ग्राम पंचायतों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अचानक बिजली गुल होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों ने एहतियातन पुलिया पर आवाजाही बंद कर दी है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।