स्मार्ट हलचल|देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में रात की भारी बारिश के चलते नाला उफान पर है।जिससे देवली पनवाड़ नैनवा का संपर्क कर चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास जो नाला है उसमें आए दिन हादसे हो रहे हैं फिर भी प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।नाले में आज फिर एक गिट्टी से भरा डंपर फस गया जिसको ग्रामीण एवं जेसीबी की सहायता से निकाला गया और पास में लगे ट्रांसफार्मर में लाइट के खतरे को देखते हुए लाइट को बंद करवानी पड़ी इसके बाद में कड़ी मास्क के बाद में डंपर को निकाला गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस नाले में बने एनिकटों को तुड़वाने की मांग की है बताया कि नाले में बने निकट पानी निकासी के लिए अवरोध है जिससे गांव में बाढ़ के हालात हो जाते हैं ग्रामीणों ने बताया कि एनिकट टूटने के बाद जल भराव और बाढ़ की स्थिति में नियंत्रण किया जा सकता है।और प्रशासन पर आरोप लगाया के इतने हद से होने के बावजूद भी ना तो इस नाले पर कोई सुरक्षा इंतजाम है ना कोई सूचना बोर्ड जिस हाथ से लगातार हो रहे हैं। पनवाड़ के ही एक और नाले में मोटरसाइकिल सवार गिर गया जिसको ग्रामीणों ने निकाला।
साथ ही भारी बरसात के चलते पनवाड़ गांव में दुर्गा लाल माली और भंवरलाल माली के रहने का कच्चा घर ढह गया। जिससे उनको भारी नुकसान हुआ है पीड़ित भंवरलाल माली ने बताया कि परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है और स्वयं लकवा बीमारी से पीड़ित है सरकार से पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि रात की भारी बरसात से खेतों में और गांव में पानी भर गया जिससे उनके जानवरों का रखरखाव बाधित हो गया और उनके सामने चारे की समस्या उत्पन्न हो गई। और किसानों ने बताया कि हमारी सारी फसले भारी बरसात और जल भराव से पूरी तरह से नष्ट हो गई जिसके लिए भी सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि जल ब्रा की स्थिति से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो गई है जिस गांव में रोगियों की संख्या बढ़ गई है और छोटे-छोटे बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।