बोले-विभागीय अधिकारी नियमित फील्ड में दौरा कर आमजन को राहत पहुचाएं।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल| बारीश के मौसम में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो ऐसे में विभागीय अधिकारी नियमित फील्ड में दौरा कर राहत पहुचाने का कार्य करे।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या शनिवार को पंचायत समिति के सभागार में राज्य सरकार के निर्देश पर विधानसभा क्षैत्र के समस्त विभागो के अधिकारीयो की बैठक ले रहे थे।
उन्होने विभागीय अधिकारियो को बरसात के मौसम को देखते हुए आमजन को किसी प्रकारी की असुविधा न हो इस हेतु सभी विभाग अपने से संबंधित कार्य को आवश्यकता अनुसार तुरंत पूरा करे। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियो से शहर व गांवो में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से मिलती रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा की ट्रांसफार्मर का अतिरिक्त स्टाॅक रखा जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो को अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क व पुलिया की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये।
विधायक आक्या ने बैठक के दौरान पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतो में विभिन्न मद में संचालित कार्यो को दो माह में पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध कब्जे नही होने देने संबंधी ग्राम विकास अधिकारीयो को निर्देश देते हुए नियमानुसार पट्टे जारी करने की बात कही। शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियो से मरम्मत योग्य व जर्जर हो चुके विद्यालयो व आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चो को न बिठाने व सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए ऐसे विद्यालयो व आंगनवाड़ी केंद्रो की सूची अविलम्ब उच्चाधिकारियो को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने डीएमएफटी फण्ड से राउमावि में दो दो कक्षा कक्ष निर्माण की जानकारी देते हुए विद्यालयों में नए कक्षा कक्ष के प्रस्ताव, मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाने के मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारीयो को निर्देश दिये।
उन्होंने ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उपकेंद्रो, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पदो की जानकारी लेते हुए क्षतिग्रस्त भवनो की सूची उच्चाधिकारियो को भेजने के निर्देश दिये। उन्होने बस्सी अस्पताल के नवीन भवन निर्माण एवं प्रस्तावित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने पशुपालन विभाग से आवश्यकतानुसार दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
विधायक आक्या ने आगामी गांव चलो अभियान व शहर चलो अभियान के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए व कहा कि इन शिविरों से आम जनों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले ऐसे प्रयास होना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, चित्तौडगढ़ उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, भदेसर उपखण्ड अधिकारी ऋषि सुधांशु पाण्डे, चित्तौडगढ़ तहसीलदार विपिन चैधरी, बस्सी तहसीलदार मुकेश गुर्जर, नायब तहसीलदार गजराज मीणा, पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ बीडीओ समुन्द्र सिंह, चित्तौड़गढ़ एसीबीईओ शम्भुलाल सोमानी, भदेसर एसीबीईओ सत्यनारायण गर्ग, बीसीएमओ डाॅ जितेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक अभियंता भरत व्यास, सीवी सिंह, भरत नामा, दुर्गा धाकड़ सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।