समेलिया खाल में कार बही, चालक लापता – एक युवक ने तोड़कर शीशा बचाई जान
मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा, smart halchal। शाहपुरा से लगभग 10 किलोमीटर दूर आसींद रोड स्थित समेलिया खाल में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। खाल में तेज बहाव और अधिक पानी होने के कारण एक कार बह गई।
हादसे में कार चालक लापता हो गया, जबकि कार में सवार दूसरा युवक शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहा। उसने पास के पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचाई।
दोनों युवक जासोरिया ग्राम के रहने वाले बताए जा रहे हैं। भारी बारिश और तेज धारा के चलते कार खाल में फंस गई थी। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
ग्रामीणों की मदद से एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि चालक की तलाश जारी है। पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य में जुटी हुई है।