जहाजपुर@स्मार्ट हलचल|जहाजपुर तहसील के शोभाजी का खेड़ा ग्राम पंचायत ठिठोडा जागीर निवास रूद्रप्रताप सिंह पिता बलवीर सिंह कानावत एयर राइफल शूटिंग में राज्य स्तरपर अपना परचम लहराया है खेल कूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने को लेकर जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा एयर राइफल और खेल कूद उपकरण हेतु तीन लाख की अनुशंसा जिला परिषद को दी है इसको लेकर भीलवाड़ा जिले के राजपूत समाज में हर्ष की लहर है