काछोला 7 सितंबर-स्मार्ट हलचल| कस्बे में युवा हेल्पलाइन ग्रुप काछोला द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर माहेश्वरी भवन में जबरदस्त उत्साह के साथ 111 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर जरूरतमंदों को समर्पित किया ।माहेश्वरी भवन काछोला में आयोजित रक्तदान शिविर मे माहेश्वरी समाज के नगर अध्यक्ष सूरत राम गगरानी,पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल मंत्री, उमराव सिंह सोलंकी, जगदीश चंद्र सोनी, डॉ एन के सोनी ने उत्साह वर्धन किया।
युवा हेल्पलाइन के अरविंद डागा, गोपाल मालू ने बताया कि शिविर में दो जोड़ों ने संयुक्त रूप से एवं 15 से अधिक रक्तदाताओ ने प्रथम बार रक्तदान किया और 21 रक्तदाता ऐसे थे जिन्होंने 15 से 20वीं बार रक्तदान किया वही 15 रक्तविरो ने दुर्लभ ब्लड ग्रुप का रक्तदान किया।
शिविर में युवा हेल्पलाइन ग्रुप के अरविंद डागा , गोपाल मालू ,लोकेश वैष्णव ,मुरली मनोहर मून्दडा, संजय पारीक, सिंकू गगरानी , रमेश मंत्री, सुशील सोमानी, नरेश पारीक , प्रितम सोनी,आदि ने उत्साह वर्धन किया।
रक्त संग्रहण कोटडी श्याम ब्लड बैंक भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में युवा हेल्पलाइन ग्रुप काछोला के नेतृत्व में रक्तदान किया गया । जिसमें हेमंत गर्ग टीम कोटडी श्याम ब्लड बैंक भीलवाड़ा द्वारा संग्रहित किया गया।