ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिवस के अवसर पर भगवान सांवरिया सेठ के दर्शनाथ हेतु आगमन को लेकर राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में स्वागत किया गया। भादसोड़ा से सांवरिया जी रोड स्थित होटल पारसमणी पर उपस्थित चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोट, पूर्व सभापति रमेशनाथ योगी, पूर्व उप सभापति कैलाश पंवार, विधानसभा चुनाव प्रभारी नगेंद्र सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जाड़ावत, जिला महामंत्री आज़ाद पालीवाल, जिला महामंत्री प्रमोद सिंह तंवर, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल, मोहन सिंह भाटी, दिनेश सोनी, अर्जुन रायका, राजदीप सिंह राणावत, विजय चौधरी, महावीर सिंह डेलवास, युवा नेता धर्मेंद्र मूंदड़ा, महामंत्री शंभुलाल प्रजापत सहित बड़ी संख्या में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।