करेड़ा – स्मार्ट हलचल|69वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ । समापन समारोह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल तिवाडी के मुख्य अतिथि मे आयोजित हुआ ।समापन समारोह की अध्यक्षता रिंकू सोनी ने की । पंचायत समिति सदस्य आशा देवी सरगरा, धर्मेश रायका ,बहादुर सिंह चुंडावत , इन्द्र सिंह चुंडावत प्रिंसिपल राधेश्याम सिंगर विशिष्ट अतिथि थे । 69 वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीजी विधा कुंज विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
प्रतियोगिता मे 26 छात्र और 26 छात्रा वर्ग की टीमों ने भाग लिया जिसमें छात्र वर्ग में एसडीए भीलवाड़ा विजेता व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर उप विजेता रही वहीं छात्रा वर्ग में राजकीय महात्मा गांधी विधालय लेबर कालोनी भीलवाड़ा विजेता व स्टीवर्ट मारीशस स्कूल भीलवाड़ा उप विजेता रहे कार्यक्रम मे नारायण लाल कुमावत ,सत्यनारायण स्रोत्रिय ,शिवनारायण कुमावत, अनिल मेहता सहित समाजसेवी उपस्थित थे।