राजेन्द्र खटीक
बिजोलिया-स्मार्ट हलचल|बिजौलिया के भीलपुरिया बस्ती में सामाजिक संगठन युवा शक्ति क्लब के तत्वावधान में समाजसेवी किशन खटीक की और से बालक-बालिकाओं को जूत्ते-चप्पल वितरण किया गया।बस्ती वाले को शिक्षा के प्रति जागरूक किया उन्हें बताया कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेंगे।शिक्षा के कारण ही हम अपने परिवार का सही तरह से संस्कार वान बना सकता है।इस कार्यक्रम में महावीर प्रसाद पुर्वीया, सुनील खटीक, सुरेश रेगर,चन्द्र प्रकाश खटीक व नरेश सिंह तंवर मौजूद रहे।