कोटा यूनिवर्सिटी की बड़ी कामयाबी, तीन छात्रों को उज्बेकिस्तान में मिली फुल स्कॉलरशिप
“सपनों को नई उड़ान: उज्बेकिस्तान यूनिवर्सिटी में पहुँचे कोटा के युवा”
कोटा। स्मार्ट हलचल|कोटा विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का दिन है। विश्वविद्यालय के तीन प्रतिभाशाली छात्रों सौरभ वैष्णव, मोनिका यादव और दिव्या सिंह अमेरा को उज्बेकिस्तान की प्रतिष्ठित सिल्क रोड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ टूरिज्म एंड कल्चरल हेरिटेज, समरकंद में मास्टर डिग्री के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है।
कुलगुरू प्रो.बी.पी. सारस्वत ने कहा कि यह उपलब्धि कोटा विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है। यह छात्रवृत्ति न केवल इन तीनों छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है, बल्कि आने वाले समय में अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
अंतरराष्ट्रीय अवसर का द्वार खुला
कोटा विश्वविद्यालय में डायरेक्टर, ऑफिस ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि यह विशेष छात्रवृत्ति कोटा विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों के लिए ही उपलब्ध कराई गई है। चयनित 03 विद्यार्थियों में दो विद्यार्थीयों ने पर्यटन विषय से छात्रवृति हासिल की है जबकि अन्य को फिजिक्स से यह छात्र मिली है। पर्यटन एवं प्रबंधन विषय पर विद्यार्थियों का रूझान बढ रहा है। डा अनुकृति ने बताया कि छात्रवृत्ति के तहत चयनित छात्रों को व्यापक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।प्रतिमाह 500 अमरीकी डॉलर छात्रवृत्ति व छात्रावास व्यय के लिए 100 अमरीकी डॉलर प्रतिमाह साथ ही उज्बेकिस्तान आने-जाने के लिए इकोनॉमी क्लास का निःशुल्क हवाई टिकट भी मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि छात्रों को उज्बेकिस्तान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित कराने के लिए साल में दो बार देश के प्राचीन शहरों की यात्रा भी कराई जाएगी। इस यात्रा के लिए भी प्रत्येक बार 100 अमरीकी डॉलर अतिरिक्त खर्च के रूप में दिया जाएगा। डा.शर्मा ने बताया कि प्रबंधन,पर्यटन और आतिथ्त,पुरातत्व ,कला और स्थापत्य स्मारकों की बहाली,संग्रहालय विज्ञान, संरक्षण और ऐतिहासिक वस्तुओं का रखरखाव विषयों पर यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री करेंगे।
उत्साहित छात्रो की प्रतिक्रिया
चयनित छात्रा दिव्या सिंह अमेरा ने कहा –
“मेरे लिए यह अवसर सपनों को साकार करने और नए अनुभव अपनाने का मार्ग है। इस चयन ने मुझे गर्व, खुशी और आत्मविश्वास दिया है। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मेरे करियर को नई दिशा देगी।हेरिटेज डिपार्टमेंट से स्नातकोत्तर छात्र सौरभ वैष्णव ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह अवसर मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। यह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि व्यक्तिगत विकास में भी आगे बढ़ने का साहस और आत्मविश्वास दे रहा है।”मोनिका यादव ने कहा, “सिल्क रोड यूनिवर्सिटी में मेरा चयन मेरे जीवन का सबसे सुनहरा अवसर है। यह केवल शिक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, नए अनुभव और देश का नाम रोशन करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”