करेड़ा।स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में करेड़ा टीम विजेता रही।उक्त जानकारी देते हुए विधालय के प्रधानाचार्य जग नारायण सिंह ने बताया कि सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 सितम्बर से 7 सितम्बर 25 तक आयोजित 17 एवं 19 वर्षीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेडा ने वी टी स्कूल भीलवाड़ा को रोमांचक मुकाबले में हराते हुए विजेता बना। वहीं विजेता टीम का करेड़ा पहुंचने पर ग्राम पंचायत परिसर में जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान शारिरिक शिक्षक युगल दास,कोच राजेन्द्र सरगरा, साजिद अंसारी, महावीर प्रसाद यादव,टीम मैनेजर लोकेश चावला का भी स्वागत किया गया।इस दौरान जिला परिषद सदस्य पारस जीनगर,लोकेश बणवट सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित थे