बोले- गोराबादल स्टेडियम की दूर्दशा के जिम्मेदारों पर कार्यवाही करे सरकार।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सोमवार को 16 वीं विधानसभा में गौरा बादल स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा सदन में उठाते हुए सरकार से जवाब तलब किया।
विधायक आक्या ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार से प्रश्न किया की विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ के गौरा बादल स्टेडियम में किस-किस प्रकार के खेल तथा खिलाड़ियो की ट्रेनिंग के लिए सुविधाएं उपलब्ध है। क्या उक्त स्टेडियम का पूर्ण निर्माण और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कोई संशोधित प्रस्ताव बनाया गया था। क्या सरकार उक्त स्टेडियम की मरम्मत कराने का विचार रखती है।
इस पर युवा मामले एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा की विधानसभा क्षेत्र में स्थित गोराबादल स्टेडियम का स्वामित्व नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के पास है तथा रिपेयर का 40 फिसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। हालांकी कार्य बहुत धीमी गति से होने की विधायक आक्या की बात पर सहमति जताते हुए मंत्री राठौड़ ने कहा की स्वायत शासन विभाग द्वारा प्रदान कराई जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएसआर मद से कार्य पूर्ण कराने बाबत बात चल रही है।
इस पर विधायक आक्या ने मोके पर ही पूरक प्रश्न प्रस्तुत करते हुए कहा की चित्तौड़गढ़ में सीएसआर फण्ड की कोई कमी नहीं है तथा कार्य तो वह किसी भी संस्था, नगर परिषद, व नगर विकास न्यास के सहयोग से पूर्ण करा लेंगें लेकिन शहर के मध्य स्थित स्टेडियम जहां फुटबाल व वाॅलीबाल का मैदान बना हुआ था तथा खिलाड़ी अनेक वर्षो से इस स्टेडियम का लाभ उठा रहे थे, ऐसे स्टेडियम का गत कांग्रेस समर्थित नगर परिषद ने चुनावो से पहले सिर्फ वाहवाही हासिल करने के उद्देश्य से आनन फानन में पहले डीएमएफटी फण्ड से कार्य आरम्भ कराया फिर नगर परिषद ने बिना टेण्डर जारी किए व बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए कार्य को आगे बढ़ाते हुए पूरे स्टेडियम को तहस नहस कर दिया। विधायक ने मंत्री से पूछा की नगर परिषद चित्तौडगढ़ के जिन अधिकारियो ने गलत टेण्डर व कार्यवाही कर गौरा बादल स्टेडियम की दुर्दशा की है उन अधिकारियो के विरूद्ध सरकार कार्यवाही करने का विचार रखती है। उन्होने सरकार से उक्त स्टेडियम का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करा खिलाड़ियो को लाभ प्रदान कराने का अनुरोध किया।
इस पर नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए बताया कि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएसआर से जनहित में गौराबादल स्टेडियम का अपूर्ण कार्य पूर्ण कराने का अनुरोध किया गया है तथा शहरवासियों को गौराबादल स्टेडियम की सुविधा जल्द उपलब्ध हो जाएगी।