बूंदी – स्मार्ट हलचल|जिले में नैनवां तहसील के तलवास आंतरदा सड़क मार्ग पर आंतरदा घाटी से आगे सड़क पर डामर रह गया है लेकिन नीचे की मिट्टी का बहाव पानी के कारण हो चुका है। मिट्टी बह जाने से सड़क का अधिकांश भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। नीचे का कटाव की जानकारी नहीं होने के कारण दुर्घटना घटित हो सकती है। इस रोड पर बसों सहित अन्य वाहनों का आगमन चलता रहता है । सड़क के नीचे मिट्टी निकल जाने के कारण जगह पोली हो चुकी है। इस स्थान पर कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। सार्वजनिक निर्माण विभाग इस स्थान पर तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक सुरक्षा के इन्तजाम करे। आमजन का सार्वजनिक निर्माण विभाग से अनुरोध है कि इस सड़क मार्ग पर जहां जहां पर भी ऐसी स्थिति है वहां पर तत्काल मरम्मत करवा कर जन-धन हानि से बचाने की कार्यवाही करें।