राजेन्द्र खटीक
स्मार्ट हलचल|शाहपुरा बनेड़ा सरपंच संघ ने खराब स्टेट हाइवे को 3 दिन में ठीक नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी।ईटमारिया सरपंच राधा राजू गाडरी ने बताया कि खराब सड़कों के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है, साथ ही पशुधन भी घायल हो रहे हैं। स्टेट हाइवे अथॉरिटी ध्यान नहीं दे रही है।अगर 3 दिन में सड़क की हालत नहीं सुधारी गई, तो 15 तारीख को शाहपुरा बनेड़ा पंचायत समिति के सभी सरपंच चक्का जाम करेंगे।
चक्का जाम में शामिल होने वाले सरपंच-
ईटमारिया सरपंच-राधा राजू गाडरी
फुलिया खुर्द सरपंच-कालुराम जाट
दोलतपुरा सरपंच-ओमप्रकाश वेष्णव
मिडोलिया सरपंच-गोपाल बैरवा
ढिकोला सरपंच-गणपत खटीक
सरदार नगर सरपंच-मोहन जाट
कंकोलिया सरपंच-सुरेश शर्मा
अरणीया घोडा सरपंच-प्रहलाद देवी गुर्जर
प्रताप पुरा सरपंच-सांवर लाल गाडरी
बासेड़ा सरपंच-गोपाल धाकड़
माताजी खेड़ा सरपंच-राजमल बंजारा
आमंली कला सरपंच-सत्यनारायण मालु
लूलास सरपंच-लोकेश सुवालका
आंदोलन को बनेड़ा सरपंच संघ अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह राणावत और डाबला बनेड़ा प्रधान भी इस आंदोलन के पक्ष में हैं। सरपंचों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो बड़ा आंदोलन होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह आंदोलन वास्तव में जनहित में कुछ कर पाएगा।


