जगदीश गुर्जर को दबोचा, बोलेरो वाहन भी जब्त
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल| जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर रायपुर थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का पर्दाफाश किया। पुलिस टीम ने बोलेरो वाहन से 87.84 ग्राम तरल अफ़ीम ज़ब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
थाना अधिकारी अर्जुनलाल गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सगरेव रोड स्थित गैस एजेंसी के पास बाईपास तिराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान संदिग्ध बोलेरो गाड़ी (नंबर RJ 19 UD 3222) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन चालक जगदीश पुत्र मदरूप गुर्जर (उम्र 35 वर्ष, निवासी नाथडियास थाना रायपुर) के कब्जे से प्लास्टिक थैली में भरी हुई कुल 87.84 ग्राम तरल अफ़ीम बरामद हुई।
पुलिस ने मौके पर ही बोलेरो वाहन और मादक पदार्थ ज़ब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर में प्रकरण संख्या 114/25 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में थाना अधिकारी अर्जुनलाल गुर्जर, हैड कानि. भवानीसिंह, कानि. सुभाषचंद, कानि. मुकेश कुमार, कानि. श्रवणलाल और कानि. दिनेश कुमार शामिल रहे।


