काछोला – आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र थलकलां में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदमल रेगर ने ग्रामवासियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, आत्महत्या के कारणों,रोकथाम के उपायों तथा काउंसलिंग की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि समय पर पहचान, उपचार एवं परामर्श से आत्महत्या जैसे गंभीर कदम को रोका जा सकता है। साथ ही परिवार एवं समाज को मानसिक तनाव से गुजर रहे व्यक्तियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करने की अपील की। ग्रामवासियों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए दिए गए सुझावों को अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुषमा सरण सुनीता मीणा आशा सहयोगिनी सत्यवती पराशर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम शर्मा सावित्री देवी गर्ग देबी लाल कहार नारायण लाल वैष्णव आदि ग्रामवासी मौजूद रहे !