भिश्ती की झुपड़िया में बाबा साहब की सातवीं बरसी पर की चादर शरीफ पेश
मांगी अमन,चैन खुशहाली की दुआ
माण्डलगढ़ न्यूज़-क्षेत्र के भिश्ती कि झुपड़िया में अब्बा जी उर्फ हजरत पीर सैय्यद अब्दुल रशीद कादरी हमदानी रहमतुल्लाह अलैह की सातवीं बरसी के मौके पर मौलाना मोहम्मद शाह आलम ने कुरान ख्वानी कर दरगाह में अकीदत के फूल पेश कर चादर चढ़ाई और माथा टेककर देश में अमन, शांति ,खुशहाली और भाईचारा बना रहें ये दुआ मांगी।इस मौके पर अब्दुल गफ्फार,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,चांद मोहम्मद,रशीद मोहम्मद,शौकत मोहम्मद,सहित आदि मुस्लिमजन व मदरसा के बच्चे उपस्तिथ थे।
उर्स मुबारक 11 अक्टूबर को-सदर अब्दुल गफ्फार ने बताया कि भिश्ती की झुपड़िया में हजरत पीर सैय्यद अब्दुल रशीद कादरी हमदानी के जन्मोत्सव की खुशी में 10 अक्टूबर को झंडा पेश किया जाएगा व 11 अक्टूबर को चादर शरीफ का जलसा होगा।
फ़ोटो केप्शन-क्षेत्र के भिश्ती की झुपड़िया में हजरत पीर सैय्यद अब्दुल रशीद कादरी की सातवीं बरसी पर अकीदत के फूल पेश करते हुए।

 
                                    
