बानसूर। बानसूर के ग्राम पंचायत मोठूका के एक बाजरे के खेत में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। बाजरे के खेत का मालिक जब बाजरे की फसल की कटाई करने के लिए पहुंचे तो उनको बदबू आने लगी और उन्होंने जाकर देखा तो एक नर कंकाल पड़ा हुआ था जो दिखने में करीब 15-20 दिन पुराना बताया जा रहा है ओर जिसको जानवरों ने खा रखा था नर कंकाल के पास सफेद रंग की सर्ट ओर एक तोलिया व चप्पल भी पड़ी मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने के लिए एफ एस एल टीम को मौके पर बुलाया गया। तथा एफ एस एल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस नर कंकाल के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।