बानसूर। स्मार्ट हलचल| कस्बें के निकटवर्ती ग्राम मोठूका की ढ़ाणी मीणा की में बुधवार दोपहर बाजरें के खेत में मिलें नर कंकाल की गुरुवार को शिनाख्त हो गई। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि नर कंकाल की पहचान बाबरिया निवासी हनुमान प्रसाद यादव के रूप में हुई। जों कि मदंबुध्दी था औंर करीब 15 दिन से लापता था। मृतक के पुत्र शेर सिंह यादव अपनी पत्नी व भाई सुभाष यादव के साथ थानें पहुंचा औंर मोर्चरी में रखें शव कों देखनें की बात कहीं। जिसके बाद उन्हें शव दिखाया गया। जिसे वे कपड़ो के आधार पर पहचान लिया। मृतक पहले भी घर वालों को बिना बताएं घर से बाहर निकल जाता था। लेकिन स्वयं ही घर आ जाता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी हैं।