किशन खटीक
रायपुर। स्मार्ट हलचल पंचायत समिति सभागार में गुरुवार दोपहर उपखंड अधिकारी करूणा लाडोती की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बेटियों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में विशेष रूप से लाडो प्रोत्साहन योजना और कालीबाई भील महिला शिक्षा सेतु योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी करूणा लाडोती, पंचायतीराज विभाग के विकास अधिकारी संजय शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम दाधीच, चिकित्सा अधिकारी आदित्य शर्मा, महिला पर्यवेक्षक प्रतिभा सोनी, तमन्ना चावला सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।