कोटा। स्मार्ट हलचल|स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित “तिरंगा साइकिल रैली” में विजेताओं को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। 21 किलोमीटर लंबी इस रैली का आयोजन पैडल फॉर साइकिल अभियान के तहत किया गया था।
मुख्य संयोजक हेमंत छाबड़िया ने बताया कि विजेताओं को विशेष रूप से तैयार की गई गियर युक्त माउंटेन ट्रेनिंग साइकिलें उपहार स्वरूप दी गईं। यह साइकिल बाहर से मंगवाई गई थी,ये साइकिलें उच्च गुणवत्ता वाले स्टील फ्रेम पर आधारित हैं, जिनमें डबल डिस्क ब्रेक, मल्टी-स्पीड गियर सिस्टम, मजबूत टायर, शॉक एब्जॉर्बर और आरामदायक सीटिंग डिज़ाइन जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। इनकी मजबूती और टिकाऊपन इन्हें लंबी दूरी की राइडिंग और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी उपयुक्त बनाते हैं।
संयोजक प्रणव खीची ने बताया कि एडीएम सिटी अनिल सिंहल ने विजेताओं किशन गोस्वामी, अबीर अरोरा, प्रणेश गुप्ता, हेमंत प्रजापति और आदर्श कमठान सहित अन्य प्रतिभागियों को साइकिलें भेंट कीं।
इस अवसर पर पैडल फॉर साइकिल के मनीष त्रिपाठी, रितेश जैन तथा अभियान से जुड़े अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।