राजेश मिश्रा
स्मार्ट हलचल|हरनावदाशाहजी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ छीपाबड़ौद के तत्वावधान में आयोजित राज्य पुरस्कार एवं तृतीय सोपान शिविर के चतुर्थ दिवस में एक दिवसीय संगीतमय योग सत्र का आयोजन हुआ जिसमें आए हुए योग शिक्षकों के द्वारा बच्चों को संगीत के साथ योग, प्राणायाम एवं आसन के गुर सिखाए गये। इस दौरान समापन सत्र में योगासन सम्बंधी प्रश्नोत्तरी का भी कार्यक्रम हुआ। विजेता स्काउट गाइड बालक बालिकाओं को ईनाम बांटे गये। पुरुस्कार स्काउट्स शिक्षक हंसराज चौरसिया व ग्राम योग समिति हरनावदाशाहजी की ओर से भेंट किए गयें। स्थानीय संघ छीपाबड़ौद सचिव इन्द्र कुमार शर्मा ने आए हुए योग शिक्षकों को सम्मानित किया एवं आए हुए अतिथि योग शिक्षकों का आभार प्रकट किया। योग ग्राम समिति हरनावदाशाहजी नगर अध्यक्ष मनोज जी पारेता, रामबिलास योग शिक्षक ने बच्चों को विभिन्न आसन बताए।मुख्य योग शिक्षक विनोद कुमार ने जलनेति रबरनेति का प्रदर्शन किया। सत्र का संचालन योग शिक्षक जितेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया। बच्चों को प्राणायाम,आसन व योगिंग क्रियाएं सिखाई गयी। व स्वस्थ आदर्श जीवनशैली के लिए योग अपनाने की सलाह दी। योग सत्र में सभी स्काउट्स,गाईडर का विशेष सहयोग रहा। स्काउट व गाइड शिविर में सिंहासन,हास्यासन के साथ आनंदपूर्वक योग सत्र का समापन हुआ