ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|पुलिस विभाग के दमदार हेड कांस्टेबल महावीर सिंह राठौड़ को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के बदोलत पुलिस विभाग ने हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक के पद पर गैलेंट्री प्रमोशन दिया है।
गोरतलब है कि महावीर सिंह राठौड़ ने कई साहसिक काम किये है जिससे पुलिस का नाम रोशन हुआ जिसमें खुखार गैंगस्टर तस्कर कमल राणा, मॉस्टवांटेड एक लाख इनामी सुमित मांजू की गिरफ्तारी तथा निम्बाहेड़ा में पच्चीस करोड़ मूल्य का नक़ली गुटखा फैक्ट्री पकड़ना इसके अलावा कई इनामी बदमास की गिरफ़तारी और भारी मात्रा में अवेध मादक पदाथ, हथीयार, नक़ली शराब की जप्ती सहित कई कार्यवाहियां की है। इसके अलावा ब्लाइंड मर्डर ट्रेस आउट में अपनी छाप छोड़ी है ओर इनके उत्कृष्ट कार्यो का इनाम इनको गैलेंट्री प्रमोशन के रूम में मिला है।