बानसूर। स्मार्ट हलचल|राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में इंद्रांडा ग्राम पंचायत में नवनिर्मित उप जिला अस्पताल के पास करीब 5 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कों हटाया।तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरदावरी के दौरान पटवारी को यह अतिक्रमण मिला। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां सरपंच से अतिक्रमणकारियों की जानकारी मांगी गई। इस दौरान किसी की पहचान नहीं होने पर जेसीबी मशीन से तारबंदी की बल्लियां तोड़कर जमीन को खाली करवाया गया।जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया। वहीं तहसीलदार ने कहा कि राजस्व विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।कार्रवाई के दौरान सरपंच कृष्ण स्वामी, पटवारी पंकज राठौड़ और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।