बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती गांव धीरपुर में करीब तीन बीघा जमीन पर गाजर की फसल की बुआई कर रखी थी जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहरीला पाउडर डालकर नष्ट करने का मामला सामने आया है। किसान हवासिंह गुर्जर ने बताया कि मेरी तीन बीघा जमीन जो कि मैंने दयाराम निवासी हरनाथ की ढाणी तन धीरपुर को बटाई पर दे रखी है जिसने इस समय गाजर की फसल बुवाई कर रखी है। बटाईदार दयाराम ने बताया कि बुधवार शाम को खेत में फसल संभालने आया था तब सब कुछ ठीक था लेकिन गुरुवार शाम को करीब 5 बजे जब फसल संभालने आया तो गाजर की फसल पूरी तरह से मुरझाई हुई थी। तथा उसमें देखा कि पूरे खेत में गाजर की फसल व जमीन पर सफेद पाउडर पड़ा हुआ था। जिससे लगता है कि यह कोई जहरीला पाउडर है जिसकी वजह से फसल खराब हुई है। ऐसा लगता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिशवश यह कृत्य किया है। मेरे को करीब 3 लाख की फसल का नुकसान हुआ है। मौके पर कृषि विभाग की टीम और पटवारी पहुंचे और उन्होंने वहां से सैंपल एकत्रित किया है।
पटवारी जयसिंह मीणा ने बताया कि किसान की शिकायत पर खेत में पहुंचकर फसल का निरीक्षण जिसमें वहां खेत में सफेद पाउडर तो पड़ा हुआ है और उसका सैंपल लेकर कृषि विभाग को सौंपा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी बताई जाएगी।