ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरगढ़ में 11 सितम्बर गुरुवार को भामाशाह मोहन लाल तलेसरा की तरफ से विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को जूते मोजे वितरित किए गए।इस दौरान भामाशाह मोहन लाल की धर्मपत्नी मंजूदेवी, पुत्रवधु लीनु, राजेन्द्र व कंचन संचेती उपस्थित रहे।
भामाशाह द्वारा किये गए इस योगदान पर विद्यालय संस्था प्रधान कौशल किशोर व विद्यालय परिवार द्वारा आगन्तुक भामाशाहो का अभिनन्दन कर आभार व्यक्त किया गया।