उदयपुर में आयोजित जूनियर चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर रही
भीलवाड़ा :- स्मार्ट हलचल|उदयपुर में आयोजित उदयपुर डांस चैंपियनशिप 3 में भीलवाड़ा की दर्शाता सोनी ने अपनी योग्यता दिखाते हुए चैंपियनशिप के तीसरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया lजानकारी के अनुसार लेक सिटी मॉल और बंधन टीवी भारत के द्वारा 7 सितंबर को लेक सिटी मॉल में चैंपियनशिप का तीसरा चैप्टर आयोजित किया गया उदयपुर डांस चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजेशन गरिमा माथुर ने बताया कि चैंपियनशिप का तीसरा चैप्टर प्रोफेशनल डांस के लिए विशेष आयोजन किया गया l
प्रतियोगिता में भीलवाड़ा, राजसमंद,उदयपुर,बांसवाड़ा डूंगरपुर सहित कहीं जगह के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में 150 से अधिक डांसर द्वारा आवेदन किया गया l प्रतियोगिता में चयनित 30 प्रतियोगी में भीलवाड़ा की दर्शिता सोनी जूनियर कैटेगिरी को प्रथम स्थान हासिल किया गया l
राजस्थान पब्लिक मिडिल स्कूल की छात्रा दर्शिता सोनी एक मध्यम वर्ग परिवार से संबंध रखती हैं जिसमें पिता एक सामान्य आभूषण की दुकान तथा माता जनरल स्टोर चलती हैं l