(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|राजगढ़ के पहाड़सर गांव में 11 सितंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे पंखे में अचानक करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला बिमला देवी (52), पत्नी रामनिवास, अपने घर में पंखा हटा रही थी, तभी उसे अचानक बिजली का झटका लगा। इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
महिला के बेटे प्रवीण कुमार (28) ने 12 सितंबर 2025 को पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच सहायक उप-निरीक्षक महेंद्र सिंह को सौंप दी गई है। मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।