भीलवाड़ा । जिले में लुटेरों का आतंक बना हुआ है जो बेखौफ होकर लगातार लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है । शुक्रवार रात भी लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में टेंपो चालक से हजारों की नकदी और मांदलिया लूट लिया । जानकारी के मुताबिक निंबाहेड़ा आसींद निवासी लालाराम गाडरी कांकरिया तलाई से भैसो को छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था इसी दौरान बीगोद थाना क्षेत्र स्थित खेरपुरा गांव के पास मेघा हाइवे पर कार सवार बदमाश आए और टेंपो के आगे कार लगाकर टेंपो को रूकवाया । चालक को डराया धमकाया और मारपीट करने के बाद 21 हजार रु नकद और डेढ़ तोले वजनी सोने का मांदलिया लूटकर फरार हो गए । घटना की जानकारी पीड़ित ने बीगोद थाने में दी । पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया नाकाबंदी लगाई और लुटेरों की तलाश शुरू की ।