Homeभीलवाड़ासंकल्प हब के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर विशेष जागरूकता...

संकल्प हब के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन

शाहपुरा-पेसवानी
शाहपुरा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संकल्प हब के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत शाहपुरा में सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं के साथ महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक तथा यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
कार्यशाला में महिला सुपरवाइजर पुष्पा चैहान ने यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य का महत्व समझाते हुए महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व, मासिक धर्म की स्वच्छता, परिवार नियोजन, यौन जनित रोगों से बचाव आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा बताया कि मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और सुरक्षित साधनों का उपयोग करना चाहिए।
कार्यशाला में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया, जैसे बार-बार गर्भधारण, पोषण की कमी, एनीमिया, संक्रमण व यौन जनित रोग आदि। पुष्पा चैहान ने बताया कि इन समस्याओं से बचाव के लिए महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच कराते रहना चाहिए और आवश्यकतानुसार नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ना चाहिए।
पीएसके काउंसलर ने परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी और गर्भावस्था में सही खानपान तथा संस्थागत प्रसव के महत्व पर विशेष जोर दिया। महिलाओं को यह भी समझाया गया कि महिला हेल्पलाइन तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी रखना कितना आवश्यक है, ताकि वे किसी भी संकट की स्थिति में तत्काल मदद ले सकें।
सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक मीनाक्षी सेन, काउंसलर मीनाक्षी गहलोत, सहायक अनुराधा पाराशर, न्यायिक काउंसलर लक्ष्मी पारीक, महिला पर्यवेक्षक पुष्पा चैहान, सुनीता कंवर, संजू भील, पूजा मीणा उपस्थित रहे। उन्होंने महिला संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जैसे बाल विवाह रोकथाम, घरेलू हिंसा से सुरक्षा, महिला शिक्षा प्रोत्साहन। कार्यशाला में विशेष रूप से मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें सुरक्षित साधनों का उपयोग, साफ-सफाई के उपाय, संक्रमण से बचाव के तरीके तथा नियमित स्वास्थ्य जांच का महत्व समझाया गया। साथ ही निशुल्क इंग्लिश स्पोकन कोर्स की जानकारी भी प्रदान की गई, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और वे समाज में अपनी भागीदारी को और सशक्त बना सकें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे प्राप्त जानकारी को अपने परिवार और समाज में साझा करके स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति सजगता बढ़ाएंगी। साथ ही उन्होंने सरकार से और अधिक सहायता व सहयोग प्रदान करने की भी अपील की ताकि महिलाएं स्वस्थ, सशक्त एवं सुरक्षित जीवन जी सकें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES