भीलवाड़ा, पुनित चपलोत । भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में मान सरोवर झील के पास स्थित एक शराब की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और शुक्रवार देर रात दुकान की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । जिसमें चोरों ने लाखों रुपए की महंगी शराब और नगद रुपए चुरा कर फरार हो गए। चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकान मालिक और प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाइन शॉप कर्मचारी कैलाश सुवालका ने बताया कि मानसरोवर झील के निकट मेरी देसी व अंग्रेजी वाइन की दुकान है जिसे हम शुक्रवार रात बंद करके अपने घर चले गए थे दुकान में कैमरे लगे हुए हैं जिसकी मॉनिटरिंग करते रहते हैं शनिवार सुबह करीब 5.30 – 6 बजे हमने देखा की दुकान के कैमरे बंद थे तो हमने अपने परिचित को दुकान की निगरानी करने के लिए भेजा तब हमें पता चला कि दुकान में चोरी हुई है तो हम भी मौके पर पहुंचे और हमने पुलिस को सूचना दी और बाद में देखा की दुकान की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दूकान के पीछे दीवार में बड़ा छेद हो रखा था। दुकान से चोरों ने जितनी भी महंगी शराब थी वह चुरा ली। जिनकी कीमत 13 से 14 लाख रुपए है और चोर 40 से 45 हजार नगदी और सीसीटीवी की डीवीआर भी चुरा कर ले गए। इस दौरान चोरों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की ओर कई शराब और बीयर की बोतलें तोड़ गए।