भीलवाड़ा । जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और खजुरी गांव में तीन मकानों को निशाना बनाते हुए वहां से कीमती सामान समेट कर फरार हो गए । एक साथ तीन घरों में चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत फेल गई वही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली । प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुरी गांव में काली देवी, देवी लाल मीणा और अशोक रैगर के मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया । अज्ञात चोरों ने खिड़कियां तोड़कर तीन घरों में प्रवेश किया और सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया साथ ही कीमती सामान और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए । चोरी की जानकारी लगने पर पीड़ितों ने थाने में सूचना दी मौके पर अमरगढ़ चौकी और शक्करगढ़ थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की । वही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाशो की तलाश शुरू की ।