मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर, स्मार्ट हलचल। दो युवक बनास नदी में नहाते समय डूब गए। थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि टेलीफोन पर सूचना मिली कि 2 युवक बनास नदी में नहाते समय डूब गए हैं। सूचना के मुताबिक़ पुलिस जाब्ता बनास नदी पुलिया ईआरसीपी नाके के पास पहुंचा, जहां उपस्थित लोगों ने बताया कि ईआरसीपी से बजरी भरने आए वाहन चालक मोनिस ख़ान पिता उस्मान ख़ान आयु 20 साल निवासी पावटा गद्दी वजीरपुर (सवाई माधोपुर) और परिचालक मोहित पुजारी आयु 22 साल निवासी भघोरा वेर (भरतपुर) नदी में नहा रहे थे, इस दौरान डूब गए।
मौके पर एसडीएम और सीओ भी पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है तथा एसडीआरएफ को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।